BSF जवानों के लिए प्लांट नक्सलियों के बम की चपेट में आया कुत्ता ,चीथड़े उड़े

 बस्तर के कांकेर जिले में BSF के जवानों को लक्ष्य कर नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से एक कुत्ते के चीथड़े उड़ गये |

0 81

- Advertisement -

कांकेर। बस्तर के कांकेर जिले में BSF के जवानों को लक्ष्य कर नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से एक कुत्ते के चीथड़े उड़ गये |

मवेशियों और ग्रामीणों के इस तरह के बम की चपेट में आने की घटनाओं के बाद से नक्सलियों ने इसे प्लांट करना बंद कर दिया था | बरसों बाद फिर इस तरह का विस्फोट करने का यह मामला सामने आया है |

कांकेर  जिले के पखांजूर के ग्राम कटगांव  BSF  157 बटालियन कैंप के करीब नक्सलियों ने यह बम जवानों को लक्ष्य कर प्लांट किया था |

- Advertisement -

बताया गया कि प्रेशर बम सीरिज में जोड़े गये थे  ताकि जवानों को काफी नुकसान पहुंचे लेकिन बम की चपेट में एक कुत्ता आ गया और उसे जन गंवानी पड़ी |

यह विस्फोट देर रात हुआ | जवानों ने आज सुबह जब तलाशी की तो यह घटना सामने आई | नक्सलियों ने यह प्रेशर बम महला कैंप की ओर जाने वाली सड़क से करीब 100 मीटर अंदर लगाया था। क्योंकि BSF जवान  सड़क छोड़ कर गश्त करते हैं |

जाँच में प्रेशर बम के एकाध हप्ते पहले  ही प्लांट किये जाना सामने आया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.