झारखंड:चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, विधायक हैदराबाद गये

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

0 16

- Advertisement -

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि गवर्नर ने गुरुवार को ही सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत किया था. सोरेन के बाद कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सत्यानंद भोक्ता ने बतौर मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

शपथ लेने के बाद चंपई सोरेन ने मिडिया को कहा,  “हम हेमंत सोरेन द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का विकास हो. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि समाज के हर वर्ग, छोटे किसानों, गरीबों को लाभ मिले.”

- Advertisement -

सरकार का बहुमत साबित करने के लिए  10 दिन का समय दिया गया है . इधर शपथ लेने के कुछ ही देर बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए यहां हवाई अड्डे पर पहुंच गये.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विधायकों को कांग्रेस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थानांतरित करने का निर्णय यह देखते हुए लिया गया कि विपक्षी भाजपा उन्हें ‘‘लुभाने की कोशिश कर’’ सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.