उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ी कार्रवाई, जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से बेदखल

उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है। ये कार्रवाई उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बगावत और बयानबाजी के बाद की गई है।

0 46
Wp Channel Join Now

पटना। उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है। ये कार्रवाई उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बगावत और बयानबाजी के बाद की गई है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अब उपेंद्र कुशवाहा मात्र एक एमएलसी रह गए हैं। मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा उस समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं।

जब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें अपना दूसरा उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों से खारिज कर दिया था। इसके बाद से जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा की सीएम समेत कई नेताओं से अनबन चल रही थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते कुशवाहा पर कार्रवाई की गई है।

 बता दें कि जेडीयू के संसदीय बोर्ड के असंतुष्ट अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पार्टी के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार के खिलाफ खुले विद्रोह पर उतर आए और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र जारी कर एनडीए के साथ एक खास डील पर विमर्श के लिए लिए आमंत्रित किया है।

कुशवाहा ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी अपने आंतरिक कारणों से प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है तथा महागठबंधन बनने के बाद बिहार के विधानसभा उपचुनावों के परिणाम आने के समय से ही वह पार्टी की स्थिति से मुख्यमंत्री को लगातार अवगत करा रहे हैं। उन्होंने अपने इस पत्र में कहा कि समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी मैंने अपनी बातें रखीं हैं। विगत एक-डेढ महीने से मैंने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनोंदिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.