मुकुल रॉय की बेटे सुभ्रांशु रॉय के साथ तृणमूल वापसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शुक्रवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय के तृणमूल कांग्रेस में फिर से प्रवेश की घोषणा की। यह घोषणा कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शुक्रवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय के तृणमूल कांग्रेस में फिर से प्रवेश की घोषणा की। यह घोषणा कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई।
BJP national vice president Mukul Roy and his son Subhranshu Roy join TMC in the presence of West Bengal CM Mamata Banerjee, in Kolkata. pic.twitter.com/WS9oFE2J79
— ANI (@ANI) June 11, 2021
उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों के सवाल कि , ‘मुकुल रॉय को भविष्य में किस पद की ज़िम्मेदारी दी जाएगी’ का जवाब देते कहा, वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है|
वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, 'मुकुल रॉय को भविष्य में किस पद की ज़िम्मेदारी दी जाएगी' सवाल का जवाब देते हुए pic.twitter.com/1NzIJQ22Gy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2021
इस मौके पर रॉय ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं वापस वहीं आ गया हूं जहां मैं हूं। बंगाल अपने पूर्व गौरव पर वापस आ जाएगा, और मैं ममता बनर्जी को अपने सर्वोच्च नेता के रूप में स्वीकार करता हूं| उन्होंने कहा, “मैं आपको उन कारणों के लिए विस्तृत प्रतिक्रिया दूंगा कि मैं क्यों लौटा हूं, लेकिन मैं यह कहूंगा कि मैं कभी भाजपा में नहीं लौटूंगा और मैं उनके साथ कभी नहीं रहूंगा।
मिडिया के एक सवाल पर मुकुल रॉय ने कहा, मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा|
#WATCH मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा: मुकुल रॉय pic.twitter.com/bdbD5t7kBW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2021
सोशल मिडिया पर टिप्पणियों की बौछार हो गई है भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, जब अभिषेक बनर्जी का राजनीति में उदय हुआ, तब इनको(मुकुल रॉय) धक्का देकर घर से बाहर निकाला था, फिर ये बीजेपी में आ गए। बीजेपी में आने के बाद एक बार चाऊमीन खाने चले गए, फिर TMC में चले गए… इनकी आया राम गया राम वाली कहानी है| (deshdesk)