डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा के डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया है।

0 38

- Advertisement -

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “भाजपा के डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया है।””बीजेपी का एजेंडा सरकार को काम नहीं करने देना और उसे बदनाम करना है। धर्म परिवर्तन और सांप्रदायिकता वे (भाजपा) कर सकते हैं।”

- Advertisement -

 सीएम भूपेश बघेल ने डबल इंजन सरकार को केंद्र और राज्य की संघीय व्यवस्था बताया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा “मनमोहन सिंह 10 साल प्रधानमंत्री रहे, लेकिन कभी भी उन्होंने डबल इंजन शब्द का प्रयोग नहीं किया। ये डबल इंजन की सरकार शब्द का प्रयोग इसी शासनकाल में मोदी जी, शाह जी, नड्डा जी ने किया। नड्डा जी तो कर्नाटक में धमकी तक दे डाले। उसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश में उन्होंने धमकी दी थी। केंद्र से जो पैसा मिल रहा है, वह बंद हो जाएगा। यह तो आपके आधिनायकवादी प्रवृत्ति है, जिसमें ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कृपा करके ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें। हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने इसे नकार भी दिया।”

सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया। कहा “बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार नहीं बनेगी तो आपको पैसा नहीं मिलेगा। मोदी जी की कृपा नहीं होगी। क्या हमारे अधिकार को छीन लेंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.