वंशवाद पर प्रधानमंत्री क़ा बयान झूठा : अंकित

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित बाग़बाहरा ने बताया की वर्तमान विधानसभा चुनावों में वंशवाद को लेकर भाजपा पार्टी और आश्चर्य जनक रूप से स्वयं भारत देश के प्रधानमंत्री ने सफ़ेद झूठ कहा ये आश्चर्य जनक है,

0 269

- Advertisement -

पिथौरा| कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित बाग़बाहरा ने बताया की वर्तमान विधानसभा चुनावों में वंशवाद को लेकर भाजपा पार्टी और आश्चर्य जनक रूप से स्वयं  प्रधानमंत्री ने सफ़ेद झूठ कहा| ये आश्चर्य जनक है, और जुमला पार्टी होने के बात को सार्थक कर दिया ।

अंकित ने बताया की अगर उत्तरप्रदेश की ही बात करें तो सबसे बड़ा नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह गौतमबुद्ध नगर से चुनाव लड़े, पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह के पोते व सांसद राजवीर सिन्ह के बेटे अतरौली से संदीप सिंह को फिर से टिकट मिली|

अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह को रायबरेली से टिकट मिली फ़र्रुख़ाबाद से सुनील दत्त द्विवेदी को टिकट दी जो कि स्व ब्रमह दल द्विवेदी के बेटे है , सांसद ब्रिजभूषण सिंह के बेटे प्रतीकभूषन सिंह को गोंडा से टिकट दी गयी ।

- Advertisement -

इसी प्रकार नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को टिकट दी गयी,लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को रामलाल राही के बेटे सुरेश को भी टिकट दी गयी ।
इसी प्रकार उत्तराखंड में भी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र के बेटी रितु खंड्डी भूषण को कोटद्वार से, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को सितारगंज से,पूर्व मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंदा पंत को पिथोरागढ़ से ,सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को सॉल्ट से ,भरत सिंह रावत के बेटे दिलीप रावत को लैंड्सडाउन से टिकट दी ।

हरभजन सिंह चिमा के बेटे त्रिलोकसिंह चिमा को कांशीपुर से,हरवंश कपूर की पत्नी सविता कपूर को देहरादून कैंट से कुंवेर प्रणवसिंह चैम्पीयन की पत्नी कुँवरानी देवयानी को खानपुर से टिकट मिली ।
अंकित ने कहा कि  बड़े अफ़सोस की बात है अपनी पत्नी को छोड़ के भागे एक व्यक्ति द्वारा बड़े राजनीतिक परिवारों के बेटे बेटियों को दूसरी पार्टी से भाजपा में लाकर बड़े मन्त्री पद दे रहे है जिसका ताज़ा उदाहरण ज्योतिरादित्य सिंधिया है जो आज भाजपा की केंद्र सरकार में विमानन मंत्री है ।

अंकित ने कहा कि मुझे तो लगता है की आदरणीय मोदी जी को बड़े परिवारों के परम्परागत राजनीति करते आ रहे लोग कुछ ज्यादा पसंद है जिसे वो ज़ाहिर करने से डरते है ।

अंकित ने निवेदन किया कि आपकी सोच,आपकी महत्वकांक्षा जो भी हो पर भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पद में बैठे व्यक्ति को ऐसा करना शोभा नहीं देता इससे भविष्य में लोगों को राजनीतिक व्यक्तियों के ऊपर से विश्वास उठ जाएगा । आज इस देश में दो बड़े परिवारों अड़ानी अम्बानी के पोशक की ये बातें समझ से परे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.