झारखंड में मई और जून का राशन एक साथ पहुंचेगा घर, कार्ड न होने पर भी मिलेगी राहत

0 28

- Advertisement -

रांची| झारखंड में राशन कार्ड धारकों को मई और जून का राशन एक साथ मिलेगा। राशनकार्ड न होने पर भी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। 31 मई तक सभी राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने का राशन पहुंचा दिया जाएगा।

- Advertisement -

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष और राज्‍य के वित्‍त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डा.रामेश्‍वर उरांव ने यह जानकारी रांची स्थित पार्टी मुख्‍यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्‍होंने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राशन कार्ड धारकों के अलावा अन्‍य जरूरतमंद परिवारों को भी राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। वह इस बारे में अभी प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बात करेंगे। उनसे मांग करेंगे कि सभी गरीबों के लिए राशन उपलब्ध कराया जाए। झारखंड में 31 मई तक 57 लाख कार्डधारकों और 13 लाख नए राशन कार्डधारकों के घर तक मई और जून महीने का 5-5 किलोग्राम चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा। झारखंड सरकार अन्‍य गरीबों को भी अनाज उपलब्‍ध कराएगी।

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि एक मई को मजदूर दिवस है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश भर के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिक वापस लौट रहे है। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को कृषि विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से गांव-पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.