समाजवाद और ममता बनर्जी की शादी सादगी से संपन्न

अपने नामों के कारण देश भर में चर्चा और मिडिया की सुर्ख़ियों में रहे समाजवाद और ममता बनर्जी की शादी सादगी से संपन्न हुई| साम्यवाद, लेनिनवाद के साथ ही साम्यवाद का बेटा मार्क्‍सवाद भी मौजूद था |

0 359
Wp Channel Join Now

desh digital

अपने नामों के कारण देश भर में चर्चा और मिडिया की सुर्ख़ियों में रहे समाजवाद और ममता बनर्जी की  शादी सादगी से संपन्न हुई| साम्यवाद, लेनिनवाद के साथ ही साम्यवाद का बेटा मार्क्‍सवाद भी मौजूद था |

बता दें शादी का निमंत्रण सामने आने के बाद, इस शादी के चर्चा  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था|

तमिलनाडु के सेलम जिले के कट्टूर के अमानी कोंडलमपेटी में हुए शादी के समारोह में सीपीआई तमिलनाडु के राज्य सचिव आर. मुथारासन भी मौजूद थे।

राज्य में कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के कारण केवल कुछ करीबी रिश्तेदार ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें समाजवाद के पिता ए. मोहन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सलेम जिला सचिव हैं और उन्होंने अपने तीन बेटों का नाम साम्यवाद, लेनिनवाद और समाजवाद रखा था और पारिवारिक परंपरा के अनुसार, साम्यवाद ने उनके बेटे का नाम मार्क्‍सवाद रखा था।

वहीँ दुल्हन ममता बनर्जी उनके दूर की रिश्तेदार हैं और उनके पिता कांग्रेस कार्यकर्ता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर प्रशंसक हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.