मुक्केबाजी में फिलीपींस को मात दे गलाल याफाई ने ग्रेट ब्रिटेन को दिलाया सोना

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही ओलंपिक स्पर्धा में ब्रिटेन के मुक्केबाज गलाल याफाई ने यहां पुरुष फ्लाईवेट 48-52 किग्रा वर्ग मुक्केबाजी में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हरा कर ग्रेट ब्रिटेन को टोक्यो ओलंपिक में एक औ

- Advertisement -

टोक्यो । जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही ओलंपिक स्पर्धा में ब्रिटेन के मुक्केबाज गलाल याफाई ने यहां पुरुष फ्लाईवेट 48-52 किग्रा वर्ग मुक्केबाजी में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हरा कर ग्रेट ब्रिटेन को टोक्यो ओलंपिक में एक और स्वर्ण पद दिलाया।

याफाई ने कार्लो को 4-1 से धूल चटाई। उन्होंने मुकाबले के पहले दो राउंड में अपने पंचों से जजों को काफी प्रभावित किए।

- Advertisement -

परिणामस्वरूप उन्हें पहले राउंड में सभी पांच जजों से 10-10, जबकि दूसरे राउंड में चार जजों से 10 और एक जज से नौ अंक प्राप्त हुए।

कार्लो ने हालांकि तीसरे राउंड में वापसी की और आक्रामक रुख अपनाते हुए याफाई पर ताबड़तोड़ पंच बरसाए, जिसकी बदौलत वह तीसरे और आखिरी राउंड में पांचों जजों से 10-10 अंक प्राप्त करने में सफल हुए, लेकिन मुकाबला 4-1 से याफाई के पक्ष में गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.