मनु भाकर ओलिंपिक में निशानेबाजी में पदक दिलाने वाली पहली भारतीय महिला
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में देश के लिए पहला कांस्य पदक जीता. ओलिंपिक के इतिहास में निशानेबाजी में पदक दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य जीता.
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में देश के लिए पहला कांस्य पदक जीता. ओलिंपिक के इतिहास में निशानेबाजी में पदक दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य जीता.
10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल के लिए 8 महिला शूटर मैदान में थीं. मनु ने तीसरा स्थान हासिल किया और पदक जीत लिया। मनु ने कुल 221.7 का स्कोर किया. उन्होंने पहले स्टेज में 50.4 का स्कोर किया और फिर दूसरे स्टेज में उनका स्कोर 101.7 तक पहुंच गया. पहले दो स्थानों पर कोरियाई प्लेयर्स का कब्जा रहा. साउथ कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का स्कोर किया. वह पहले नंबर पर रही और गोल्ड मेडल जीता. दूसरे नंबर पर किम येजी थीं, जिनका स्कोर 241.3 रहा.
इससे पहले भारत की ओर से शूटिंग में पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2004 में डबल टैप में सिल्वर जीता था. उसके बाद साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एअर राइफल में गोल्ड जीता था. गगन नारंग ने साल 2012 में 10 मीटर एअर राइफल में ब्रोन्ज, विजय कुमार ने 25 मीटर एअर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था.