सौ ग्राम ज्यादा वजन ने विनेश फोगाट को फाइनल मुक़ाबले से रोका

सौ ग्राम ज्यादा वजन ने विनेश फोगाट को फाइनल मुक़ाबले में उतरने से ही रोक दिया. इसी के साथ विनेश अब ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकेंगी.

- Advertisement -

सौ ग्राम ज्यादा वजन ने विनेश फोगाट को फाइनल मुक़ाबले में उतरने से ही रोक दिया. इसी के साथ विनेश अब ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकेंगी.

बीबीसी के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुक़ाबले में उतरने से पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का वज़न 50 किलोग्राम से क़रीब 100 ग्राम अधिक था. इस वजह से फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है. इसका मतलब है कि 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले से विनेश बाहर हो गई हैं.

- Advertisement -

विनेश ने मंगलवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और सेमीफ़ाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. वे ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

एक भारतीय कोच ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “आज सुबह उनका वज़न 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियमों के अनुसार इसकी मज़ूरी नहीं है और इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.”

भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बारे में खेद जताया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.