विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में फाइनल मुकाबले के लिये अयोग्य ठहराये जाने के बाद गुरुवार को कुश्ती को अलविदा कह दिया.

0 14

- Advertisement -

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में फाइनल मुकाबले के लिये अयोग्य ठहराये जाने के बाद गुरुवार को कुश्ती को अलविदा कह दिया.

फोगाट ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई में हार गई. माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके है. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2021-20241 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को 50 किग्रा कुश्ती वर्ग के फाइनल मुकाबले के लिये विनेश फोगाट को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा अयोग्य घोषित किया गया.

- Advertisement -

स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह-मुख्यमंत्री

इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि  राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सभी सम्मान, सुविधा और पुरस्कार देगी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नह खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.

हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी. (deshdesk)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.