जन्मदिन पर विराट कोहली का 49वां वनडे शतक, सचिन की बराबरी

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 49वां वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

0 19

- Advertisement -

कोलकाता। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 49वां वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.इस पर सचिन ने बधाई देते  एक्स पर लिखा, उम्मीद है  जल्द ही मेरा रिकार्ड तोड़ लोगे.

बात दें विराट कोहली का आज जन्मदिन भी है और उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी कोलकाता में ही लगाया था.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक है. विराट कोहली इस शतक के साथ ही सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक वाले रिकॉर्ड के बराबर भी पहुंच गए. विराट कोहली काफी लंबे समय से इस शतक के इंतजार में थे. वह इस शतक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हो गए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 79वां इंटरनेशनल शतक है.

- Advertisement -

विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने इस दौरान 10 चौके लगाए. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद सभी की निगाहें विराट पर थीं. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 134 रनों की साझेदारी की.
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी कोलकाता में ही लगाया था। उन्होंने यह पारी 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इस मैच में कोहली ने 107 रनों की पारी खेली थी. विराट इस सीजन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.