छत्तीसगढ़: बस्तर में हथगोला फटने से हिमाचल प्रदेश निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर मं हथगोला फटने से चुनाव ड्यूटी में तैनात बीएसएफ का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया. शहीद जवान हिमाचल प्रदेश का निवासी था. घटना गश्त के दौरान हुई.

- Advertisement -

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर मं हथगोला फटने से चुनाव ड्यूटी में तैनात बीएसएफ का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया. शहीद जवान हिमाचल प्रदेश का निवासी था. घटना गश्त के दौरान हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक  दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना परिसर में बीएसएफ सी/70 बटालियन चार्ली कंपनी के जवान ठहरे हुए हैं. बीएसएफ  बटालियन के जवानों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.

आज रविवार को जवानों की टुकड़ी गश्त के लिए थाना परिसर से निकल रही थी, तभी अचानक हिमाचल प्रदेश निवासी बलबीर चंद के पास रखा हथगोला फट गया.

- Advertisement -

इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी  बलबीर चंद को तत्काल एंबुलेंस से दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 7 नवम्बर को 20 सीटों पर वोट

बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियां चल रही हैं.   7 नवंबर को  प्रथम चरण में मतदान वाले 10  विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 10 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.  पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में, 40.78 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.