वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, अब तक 12 की मौत,कई जख्मी

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आज शनिवार   तडके मची भगदड़ में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है|

0 115
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आज शनिवार   तडके मची भगदड़ में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है|

वैष्णो देवी  मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।

समाचार एजेंसी एएनआई को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ”यह घटना सुबह करीब 2:45 बजे हुई और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, एक बहस छिड़ गई, जिसके परिणामस्वरूप लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई।’

वैष्णो देवी में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में लोगों की जान जाने की खबर से बेहद आहत हूं। मैं दिल से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्रता से ठीक होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.