छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ा ,रायपुर में सबसे ज्यादा

छत्तीसगढ़ में  कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | प्रदेश में कुल 190 नए मामलों में राजधानी रायपुर में  सबसे ज्यादा संक्रमित 51 मरीज सामने आये हैं | दूसरे क्रम पर बिलासपुर है जहाँ 43 मामले सामने आये |

0 92

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ में  कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | प्रदेश में कुल 190 नए मामलों में राजधानी रायपुर में  सबसे ज्यादा संक्रमित 51 मरीज सामने आये हैं | दूसरे क्रम पर बिलासपुर है जहाँ 43 मामले सामने आये |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| वहीं 18 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।  राज्य में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है|

छत्तीसगढ़  के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन द्वारा तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की जांच अनिवार्य तौर पर करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़: ओमिक्रॉन का खतरा,कोविड-19 वार-रूम सक्रिय

मुख्य सचिव ने इसके साथ ही जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष क्रमांक के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारियों के अनुसार सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।   \उन्होंने 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण हेतु की गई तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.