छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक, सुकमा में रेड अलर्ट   

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है.  सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

0 65
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है.  सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी अधिकृत सूचना के मुताबिक उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य बंगाल की ख बचे हुए हिस्सों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों, झारखंड और बिहार में  आगे बढ़ गया.

छत्तीसगढ़ : कोरबा में सर्वाधिक बारिश ,बालोद में सबसे कम

अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के बचे हुए हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार,  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां  अनुकूल बनी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.