छत्तीसगढ़ में थम नहीं रही कोरोना की रफ़्तार

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 1 लाख 18 हज़ार से ज्यादा

0 26

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार थम नहीं रही है। शुकवार शाम तक 14994 नये मरीज मिले हैं। वहीँ 12804 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत भी ली। वहीं 24 घंटे में 269 लोगों की मौत हुई है।

शुकवार जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 1 लाख 18 हज़ार से ज्यादा रहे हैं। वहीं 269 लोगों की मौत हुई है। रायपुर में 1118 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 1310 नए केस आये हैं। बिलासपुर में 1081, रायगढ़ में 879, कोरबा में 1236, जांजगीर में 1077 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 56, बिलासपुर में 31 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में 20, राजनानंदगांव में 19, धमतरी में 12, कोरबा में 15 और जांजगीर में 17 मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 78 फीसद ऐसे मरीज हैं, जिन्होंने घर में रहकर ही कोरोना को हरा दिया। राज्य में अब तक पांच लाख 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से लगभग साढ़े चार लाख होम आइसोलेशन में थे।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  मुताबिक  ऐसे मरीज जो कोरोना के साथ अन्य बीमारियों जैसे शुगर, हाई बीपी से भी पीड़ित हैं, इन्हें भी होम आइसोलेशन में रखकर ठीक किया जा सकता है।

नोडल अफसर डा. निलय मोझरकर के अनुसार होम आइसोलेशन के मरीजों को आक्सीमीटर से अपना आक्सीजन नाप कर मोबाइल के माध्यम से डाक्टर के पास नियमित रूप से अपडेट कराना होता है। डाक्टर अपने मरीजों की आपातकालीन स्थिति की जानकारी होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम तक पहुंचाते हैं।

होम आइसोलेशन की सहायक नोडल अधिकारी डा.अंजलि शर्मा ने बताया कि ऐसे मरीजों की स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलते ही तत्काल उन्हें कोविड सेंटर पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है।  कोरोना पाजिटिव आए मरीज होम आइसोलेशन के लिए आनलाइन पंजीयन करा सकते है।

सरकार की ओर से जारी वेबसाइट के माध्‍यम से पंजीयन कराया जा रहा है। होम आइसोलेशन का हेल्प लाइन नंबर- 7566100283, 75661002847566100285, 78801003137880100314 और 7880100315 है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.