यूपी में रहस्यमयी बुखार, बच्चे हो रहे शिकार

कोरोना की तीसरी लहर से पहले यूपी में रहस्यमयी बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है अचानक बुखार इस कदर बढ़ जाता है कि सांसें थमने लगती हैं|

0 39

- Advertisement -

 

लखनऊ| कोरोना की तीसरी लहर से पहले यूपी में रहस्यमयी बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है अचानक बुखार इस कदर बढ़ जाता है कि सांसें थमने लगती हैं| फिरोजाबाद में इस रहस्यमयी बुखार से अब तक 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है| वहीं मथुरा में पिछले 15 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो गई है|

फिरोज़ाबाद के अलावा रहस्यमयी बुखार के मरीज़ आगरा, कानपुर, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज में भी मिल रहे हैं |

- Advertisement -

समाचार एजेंसी  एएनआई के मुताबिक, मथुरा में अभी तक 11 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है| मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है.|

यूपी की राजधानी लखनऊ  के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 40 बच्चों सहित 400 से ज्यादा वायरल रोगियों को भर्ती कराया गया है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओपीडी में 20 फीसदी से ज्यादा मरीज बुखार, सर्दी और कंजेशन की शिकायत कर रहे हैं। जहां डॉक्टर बदलते मौसम की वजह से इन मामलों को मौसमी फ्लू बता रहे हैं, वहीं मरीजों में दहशत फैल रही है, उन्हें डर है कि यह कोविड महामारी की तीसरी लहर की शुरूआत हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.