12वीं साइंस में 84.93 और कॉमर्स में 81.12% हुए पास

ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. साइंस में 84.93 और काॅमर्स में कुल 81.12 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. 

0 37

- Advertisement -

भुवनेश्वर। ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. साइंस में 84.93 और काॅमर्स में कुल 81.12 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. Result चेक करने का लिंक CHSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर एक्टिव कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.

साइंस स्ट्रीम में कुल 39,573 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी, 24257 द्वितीय श्रेणी और 14852 तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं. विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 92950 लड़के- लड़कियां शामिल हुए थे, जिनमें से 78,938 पास हुए हैं और कुल पास प्रतिशत 84.93 फीसदी दर्ज किया गया है.

वहीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियां 85.67 फीसदी और लड़के 84.28 प्रतिशत पास हुए हैं. नयागढ़ जिले ने साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक 96.41 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि गजपति जिले का पास प्रतिशत सबसे कम 61.55 फीसदी रहा.

- Advertisement -

कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 81.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 83.87 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि लड़के कुल 79.52 फीसदी ही पास हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में कुल 7410 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में, 4543 सेकेंड डिवीजन में और 7492 थर्ड डिवीजन में सफल हुए हैं.

इस वर्ष कुल 291 स्कूलों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है, जबकि 2 स्कूलों का परिणाम शून्य रहा. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 8 जून को घोषित किए जाएंगे. नयागढ़ के छात्रों ने इस साल काॅमर्स स्ट्रीम में भी शानदार प्रदर्शन किया है. कुल 93.9 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

वहीं पिछले साल साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 94.12 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का 89.10 फीसदी रहा. स्टूडेंट्स 10 जून से डिजिलॉकर के जरिए सर्टिफिकेट, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.