केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ctet ,आवेदन 20 से,परीक्षा 16 दिसंबर से

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी (ctet) 2021 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी और 13 जनवरी 2022 तक चलेगी।  

0 72
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली| केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी (ctet) 2021 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी और 13 जनवरी 2022 तक चलेगी।

सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल का ऐलान करते हुए बताया है  कि सीटीईटी 2021 दिसंबर एग्जाम का डीटेल्ड शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 सितंबर से जारी किया जाएगा। सीबीएसई कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और   अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। उम्मीदवार 20 अक्टूबर के दिन दोपहर 3:30 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।

पेपर-1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये  , जबकि दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये लगेंगे। वहीं एससी , एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पेपर-1 के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे।

CBSE ने जुलाई 2021 एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, अब तथ्यात्मक ज्ञान पर कम जोर दिया जाएगा और वैचारिक समझ, आवेदन, समस्या-समाधान, तर्क और महत्वपूर्ण सोच का आकलन करने के लिए प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। CBSE जल्द ही नए सैंपल पेपर और ब्लूप्रिंट्स भी जारी करेगा।

आवेदन के लिए पात्रता सम्बन्धी जानकारी ctet.nic.in पर देखी  जा सकती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.