बलौदाबाजार कलेक्टर जनदर्शन में बिलाईगढ़ के युवक ने जहर खाया

बलौदाबाजार में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक युवक ने जहर खा लिया | युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

0 199
Wp Channel Join Now

बलौदाबाजार |  बलौदाबाजार में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान बिलाईगढ़ के एक युवक ने जहर खा लिया | युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह आज जनदर्शन में   समस्या सुन रहे थे| इसी दौरान   एक युवक अचानक  कमरे में  आया और जहर खाकर अपना आवेदन पत्र फेंका।  युवक की हरकत देख  हडकम्प मच गया | युवक को उसे तुरंत  अस्पताल में  भर्ती करवाया गया।

जहर खाने वाले  युवक की पहचान  रोहन मानिकपुरी पिता बुधेश्वर मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी गाड़ापाली ,बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां थाना के रूप में की गई है |

बताया जा रहा है कि युवक ने स्वरोजगार योजना के तहत कर्ज  लिया हुआ था, जिसमे उसे 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिली थी| युवक और सब्सिडी की मांग कर रहा था|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.