रामगढ़ नान तुर्रा से जलभरकर कैलाश गुफा के लिए कांवरिए रवाना

रामगढ़ नान तुर्रा से कांवर में जल भरकर संत गहिरा गुरु के सैकड़ों उपासक 120 किलोमीटर की पद यात्रा पर शुक्रवार को रवाना हुए है.

0 65
Wp Channel Join Now

उदयपुर| प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ नान तुर्रा से कांवर में जल भरकर संत गहिरा गुरु के सैकड़ों उपासक 120 किलोमीटर की पद यात्रा पर शुक्रवार को रवाना हुए है.वे तीन दिन में 120 किलोमीटर की यात्रा कर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे.

पदयात्रियों का जगह जगह फूल मालाओं से और जल का सिंचन कर लोगों ने स्वागत किया . यात्रा में उदयपुर विकास खण्ड के सैकड़ों श्रद्धालु सहित पूरे जिले के संत गहिरा गुरु के उपासक शामिल है.

देखें वीडियो 

 

रामगढ़ में श्रीराम सेवा संस्थान लखनपुर और शुक्रवार को उदयपुर सामुदायिक भवन में अग्रवाल सभा उदयपुर द्वारा पद यात्रियों के लिए भंडारा का व्यवस्था किया गया था. इस दौरान अभिषेक, मनोज, अरुण, दीपक, पप्पू, मनीष, अंकित सहित अन्य लोग सक्रिय रहे.

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.