छत्तीसगढ़ : Work From Home के आदेश जारी

छत्तीसगढ़ शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए  Work From Home के आदेश जारी किये हैं |   छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में इसके दिशा निर्देश तय किये हैं |

0 160

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए  Work From Home के आदेश जारी किये हैं |   छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में इसके दिशा निर्देश तय किये हैं |

संयुक्त  सचिव संजय अग्रवाल द्वारा  जारी आदेश में  में कहा गया है , छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही संपादन हेतु निर्णय लिया गया है|

वर्तमान में कोरोना के फैलाव की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित असुविधा होने पर भारसाधक सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से Work From Home से कार्य कर सकेंगे ।

जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है वे कर्मचारी Work From Home कार्य कर सकेंगे। साथ ही ऐसे अधिकारी जिन्हें कोविड-19 से संबंधित ऐसी कोई असुविधा हो जिससे वे कार्यालय आने में असमर्थ हो तो वे भी Work From Home कर सकेंगें। अतएव अपने विभाग के तात्कालिक महत्व के नस्तीयों को पृथक कर लेवें, जिससे समय-सीमा के भीतर कार्यवाही किया जा सके।

सभी अधिकारी / कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और मोबाईल के माध्यम से हमेशा संबंधित अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे। चूंकि आवश्यकता पड़ने पर मंत्रालय / संचालनालय में भी कार्य निष्पादन हेतु बुलाया जा सकेगा। समस्त भारसाधक सचिव से अनुरोध है कि इस संबंध में अपने विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत करावें, जिससे महत्वपूर्ण कार्य बाधित न हो।

- Advertisement -

पढ़ें पीडीऍफ़ फाइल- वर्क फ्रॉम होम निर्देश

छत्तीसगढ़ में  कल 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| जहाँ  358 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं  राज्य में कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|

पढ़ें :देश में कोरोना पर हल्की लगाम, नए मामले करीब 10 हजार कम

बता दें देश की राजधानी दिल्ली में तो सभी निजी दफ्तर बंद करने के आदेश दिए गए हैं | यह फैसला बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते लिया गया है | कर्मचारी अब घर से काम करेंगे |

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.