31 अगस्त तक बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त च्वॉईस सेंटर में पात्र हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 30 अप्रैल तक संचालित था परन्तु कोविड-19 के प्रचार को देखते हुये इस कार्य को स्थगित किया गया था। इसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

- Advertisement -

deshdigital

रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त च्वॉईस सेंटर में पात्र हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 30 अप्रैल तक संचालित था परन्तु कोविड-19 के प्रचार को देखते हुये इस कार्य को स्थगित किया गया था। इसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

- Advertisement -

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 अगस्त 2021 तक इसे पुनः प्रारंभ करने हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है। ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनावाये है। वे अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र के च्वॉईस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिससे हितग्राही आपातकालीन अथवा आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी अस्पताल में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न चिन्हांकित च्वॉइस सेंटर में अपना पंजीयन कराये है, वे उसी च्वॉइस सेटर में अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड पुनः दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पीवीसी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है।

राज्य नोडल एजेंसी ने बताया कि पूर्व में 01 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी थी। जिसे बढाकर 30 अप्रैल तक किया गया था। इस अवधि में ’आपके द्वार आयुष्मान’ योजना के तहत् पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ देश में सर्वश्रेष्ठ रहा तथा इस अवधि में सबसे अधिक कार्ड भी बनाये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.