नाकेबंदी व सुरक्षा व्यवस्था: रायपुर पुलिस का मॉक-ड्रील

नाकेबंदी  व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस द्वारा मॉक-ड्रील रिहर्सल किया गया |  इस दौरान  कुछ स्थानो की व्यवस्था दुरुस्त थी एवं कुछ स्थानों में खामियां मिलीं जहाँ  सुधार के निर्देश दिए गये |

0 61

- Advertisement -

रायपुर | नाकेबंदी  व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस द्वारा मॉक-ड्रील रिहर्सल किया गया |  इस दौरान  कुछ स्थानो की व्यवस्था दुरुस्त थी एवं कुछ स्थानों में खामियां मिलीं जहाँ  सुधार के निर्देश दिए गये |

रायपुर पुलिस  को आज सूचना प्राप्त हुई कि टैगोर नगर चौक के पास बैंक आफ़ बड़ौदा के सामने उठाई गिरी हुई है। काले कलर का बैग और ब्राउन कलर का बैग  जिसमें 10 लाख रुपए थे, को 02 बाइक में सवार चार लोग लूट कर भाग गए है। जो सफ़ेद शर्ट , सफ़ेद टी शर्ट और चेक दार शर्ट पहने हैं।

सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ  अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल रायपुर पुलिस की अलग – अलग टीमो द्वारा व्यक्तियों को पकड़ने हेतु अपने -अपने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया।

- Advertisement -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व अन्य पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्वयं भी फील्ड में उतरकर नाकेबंदी पॉइंट्स का जायजा लिया जा रहा था। ज़िले में कुल 48 से अधिक नाकेबंदी पोईँट लगाए गए थे ।

रायपुर पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों को 04 स्थान पर लोकेट किया गया औत  तत्परता पूर्वक  पकड़ा गया।

शहर में लगाए गए नाकेबंदी पॉइंटस व्यवस्था का आकलन करने पर पाया गया कि कुछ स्थानो की व्यवस्था दुरुस्त थी एवं कुछ स्थानों में सुधार की आवश्यकता थी जिसको दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक  द्वारा सभी से फ़ीड बैक प्राप्त कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.