आयकर छापा : 4 करोड़ नगद और 3 करोड़ के जेवरात बरामद , कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में जारी आयकर छापे में 4 करोड़ नगद और 3 करोड़ के जेवरात मिलने की जानकारी सामने आई है |

0 82

- Advertisement -

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में जारी आयकर छापे में 4 करोड़ नगद और 3 करोड़ के जेवरात मिलने की जानकारी सामने आई है |

राजधानी रायपुर में पिछले 3 दिनों से करीबन 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है|  ओम श्री अपार्टमेंट, तेलीबांधा स्थित लालबाग कॉम्प्लेक्स के अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल, खम्हारडीह के पदमिनी एनक्लेव, चौबे कॉलोनी के रवि सिंघल, वॉल्फोर्ट सिटी के प्रदीप अग्रवाल, सिंगापुर सिटी, सफायर ग्रीन्स समेत कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है|

- Advertisement -

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन  पर कार्रवाई की गई है वे कोल, स्टील व सराफा कारोबारी हैं |  आयकर   सूत्रों के मुताबिक सुमित कोल फ़ीडर्स और प्राची एंटरप्राइसेज के संचालक अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल बड़े पैमाने पर कर (टैक्स) चोरी कर रहे थे| इनका फर्म कोरबा से जुड़ा हुआ है|   छापे  में इनके कई ठिकानों से बड़ी मात्रा में बोगस बिलिंग ल दस्तावेज मिले है|  साथ ही दोनों ही फर्म से बड़े पैमाने पर बेनामी ट्रांजेक्शन पाए गए हैं |

बताया गया कि अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल मूलतः बिलासपुर के रहने वाले हैं |  करीब 5 साल पहले रायपुर में इन लोगों ने व्यापार शुरु किया था|

आयकर सूत्रों के मुताबिक  अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल के कई करोड़ के ट्रांजैक्शन चौबे कॉलोनी के रवि सिंघल से पाए गए है|  स्काई कोल फर्म रवि सिंघल संचालित कर रहे हैं |  इनके भी फर्म से ट्रेडिंग और स्क्रैप कोल में बड़ी चोरी सामने आई है|  कार्रवाई जारी   है|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.