जन अदालत लगी , 5 दिन बाद कोबरा जवान रिहा

मानवता के नाते जवान को रिहा करने का फरमान जारी किया

0 78

- Advertisement -

 

 बीजापुर|  विगत 3 अप्रैल से नक्सलियों के कब्जे में रहे कोबरा जवान राकेश्वर कुमार मनहार को आखिरकार नक्सलियों ने 5 वें दिन जन अदालत लगाकर  रिहा कर दिया|

घटनास्थल जोनागुड़ा से करीब 15 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने  जन अदालत लगाया| जहां आसपास के 20 गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए थे|

जवान की रिहाई के लिए पद्मश्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया और बीजापुर जिले के 7 पत्रकारों को नक्सलियों ने सूचीबद्ध कर बुलाया था|

घटनास्थल जोनागुड़ा से करीब 15 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने  जन अदालत लगाया| जहां आसपास के 20 गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए थे|

नक्सलियों ने ग्रामीणों के बीच मानवता के नाते जवान को रिहा करने  का फरमान जारी किया और किसी प्रकार की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से नहीं की|

जबान को बकायदा जन अदालत में रस्सियों से बांधकर लाया गया था और उसे ग्रामीणों के बीच खोलकर रिहा किया गया|

जन अदालत में पहुंची समाजसेवियों और मीडिया की टीम ने कोबरा के जवान को तर्रेम थाने तक तक लाया और उसके बाद फोर्स के जवानों ने जवान को बासागुड़ा थाने तक पहुंचाया|

- Advertisement -

फिलहाल जवान बासागुड़ा कैंप में बने अस्पताल में रखा गया है|

बस्तर आईजी सुंदर राज पी आज तक को बताया कि जवान को डीहाइड्रेशन हो गया है उसके स्वस्थ होने तक उसे स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा जाएगा| उसके बाद कोबरा के अधिकारी द्वारा उसे घर भेजने के लिए आगे की कार्यवाही की जाएगी|

आईजी ने आज तक को बताया कि इलाके में शांति के लिए फ़ोर्स अपना काम करती रहेगी और इलाके में फिर से जोश के साथ जवान ऑपरेशन लांच करेंगे। फिलहाल जवान को बीजापुर जिले में ही रखा गया है कोबरा बटालियन के द्वारा कल सुबह या शनिवार को जम्मू भेजने की तैयारी की जाएगी।

रिहा कोबरा जवान ने मिडिया को बताया की नक्सलियों ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुँचाया| जनताना सरकार ने उसे रिहा कर दिया|

उधर जम्मू में मन्हास के परिवार में उनकी रिहाई की खबर सुनते ही जश्न का माहौल बन गया।

पड़ोसी और परिवार के सदस्य उसके घर पहुंचे, लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और मिठाई बांटकर उनकी रिहाई की खबर पर जश्न मनाया। उनकी पत्नी ने कहा कि जब से वह नक्सलवादियों द्वारा बंदी बनाए गए थे, तब से वह सोई नहीं थी।

मीनू ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं पिछले छह दिनों से सो नहीं पा रही थी।

मन्हास के भाई साहिल ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि वह रिहा हो गया है। हमें सिर्फ खबर मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.