बस्तर: नक्सलियों ने अगवा 7 युवकों समेत दर्जनों ग्रामीणों रिहा किया

बस्तर के सुकमा जिले से अगवा सात युवकों समेत दर्जनों ग्रामीणों को नक्सलियों ने आखिरी मौका देते रिहा कर दिया है | नक्सलियों ने इन पर मुखबिरी का आरोप लगाया था और अगवा कर लिया था | सूत्रों के मुताबिक  मंगलवार रात को ये सभी ग्रामीण और सातों युवक कुंदेड़ गांव पहुंच गए |

0 30

- Advertisement -

deshdigital

जगदलपुर| बस्तर के सुकमा जिले से अगवा सात युवकों समेत दर्जनों ग्रामीणों को नक्सलियों ने आखिरी मौका देते रिहा कर दिया है | नक्सलियों ने इन पर मुखबिरी का आरोप लगाया था और अगवा कर लिया था |

सूत्रों के मुताबिक  मंगलवार रात को ये सभी ग्रामीण और सातों युवक कुंदेड़ गांव पहुंच गए |

- Advertisement -

नक्सलियों द्वारा 7 युवकों को नक्सलियों द्वारा अगवा किये जाने के बाद इन्हें रिहा करवाने दर्जनों ग्रामीण  नक्सलियों के पास पहुंचे थे |

इसके बाद नक्सलियों ने  तोलावर्ती इलाके में जनअदालत लगाई और  इसके बाद ग्रामीणों को गाँव भेजा | 20 जुलाई को 14 ग्रामीणों में से दो को नक्सलियों ने कुंदेड़ भेजा|  नक्सलियों ने 13 लोगों का नाम भी उन दोनों ग्रामीणों को सौंपा और उन्हें भी अपने कैम्पिंग इलाके में बुलाया. जिसके बाद जंगल से गांव पहुंचे|

दो ग्रामीण बाकी 13 ग्रामीणों को नक्सलियों के पास ले गए थे. लेकिन अब सभी लोग वापस लौट आए हैं| इस तरह 7 युवक उईका सन्नु, उईका प्रकाश, उईका रामलाल, कारम हिरा, उईका मुकेश, तेलम प्रभात और उईका मुड़ा और 27 ग्रामीणों को  रिहा किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.