नौकरी खोने के डर से पति ने तीसरी पत्नी के साथ कर दी दूसरी पत्नी की हत्या
शिकायत पर नौकरी खोने के डर से पति ने तीसरी पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या कर जला दिया| प्रेमिका को तीसरी पत्नी बनाने के बाद पति का अपनी दूसरी पत्नी से विवाद शुरू हो गया था
कांकेर| शिकायत पर नौकरी खोने के डर से पति ने तीसरी पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या कर जला दिया| प्रेमिका को तीसरी पत्नी बनाने के बाद पति का अपनी दूसरी पत्नी से विवाद शुरू हो गया था | पुलिस ने मृतिका के पति और उसकी तीसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है |
कांकेर के कोकड़ी में 19 मार्च को मिली महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा करते पुलिस ने यह जानकारी दी | पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर मृतका की तस्वीर देख उसकी पहचान उसके परिजनों ने दूसरे दिन की थी|
मृतिका की पहचान पूर्णिमा ग्वाला (38) निवासी थाना गुरूर ग्राम बोरतरा और वर्तमान निवासी ग्राम चरौदा भिलाई के रूप में किया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 18 मार्च को मृतिका का पति तुलसीदास मानिकपुरी मार्कफेड विभाग में क्षेत्रसहायक के पद पर पदस्थ है। वह मृतिका को चरोदा से लेकर गया था। जांच में पुलिस को आसपास के जिलों में सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मृतिका के साथ घटना के दिन देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी तुलसीदास मानिकपुरी मार्कफेड में क्षेत्रसहायक के पद पर कवर्धा में पदस्थ है। वर्ष 2009 में पहली पत्नी से तलाक के बाद 2014 में उसने पूर्णिमा से दूसरी शादी की।
इसी बीच तुलसीदास का शिवरीनारायण निवासी इंद्राणी मानिकपुरी से प्रेम हो गया । शादीशुदा इंद्राणी दूर की रिश्तेदार थी, और उसके चार बच्चे भी हैं। दिसंबर 2021 में तुलसीदास ने इंद्राणी से मंदिर में तीसरी शादी कर ली। जिसके बाद से ही तुलसीदास और पूर्णिमा के बीच विवाद शुरू हो गया |
पूर्णिमा पति को छोड़कर अपने मायके चरोदा चली आई थी। इस शादी से नाराज पूर्णिमा ने पति को धमकी दी कि अगर वह इस शादी कि शिकायत कर देगी तो उसकी नौकरी चली जाएगी | नौकरी चले जाने के डर से योजना बनाकर तीसरी पत्नी इंद्राणी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची | हत्या के बाद लाश कि पहचान छिपाने जलने का प्रयास किया |