रायपुर से निकली महेंद्रा ट्रेवल्स की बस आसना के पहले पलटी, दो दर्जन जख्मी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकली महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रविवार देर रात आसना के पहले मेटावाड़ा के पास बेकाबू होकर पलट गई | बस में सवार 40 में से  दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए

0 185
Wp Channel Join Now

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकली महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रविवार देर रात आसना के पहले मेटावाड़ा के पास बेकाबू होकर पलट गई | बस में सवार 40 में से  दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए | मेकाज में सभी का इलाज चल रहा है |

एनएच 30 में आज सुबह करीब 3 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार यात्री बस के चालक द्वारा मोड़ में वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण पलट गई। इस घटना में बस में सवार से  दो दर्जन  यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है, सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक  महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रात को रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली थी। एनएच 30 पर सुबह करीब 3 बजे  बस आसना के पहले मेटावाड़ा के पास पहुँची थी | इसी दौरान  चालक   मोड़ पर  वाहन को काबू  नहीं कर पाया, और पलट ग|

इस घटना में बस में सवार 40 यात्रियों में करीब 25 लोग घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के साथ ही 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुँची। जहा सभी घायलों को मेकाज ले जाया गया है, फिलहाल घायलों का उपचार मेकाज में चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.