लिलेसरिन दाई क्रिकेट प्रतियोगिता: छग और ओडिशा के 32 टीमों में दिवानपाली चैम्पियन

जय लिलेसरिन दाई क्रिकेट प्रतियोगिता में  दिवानपाली चैम्पियन बना । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छग और ओडिशा  की 32 टीमों ने भाग लिया।

0 80
Wp Channel Join Now

महासमुन्द|  छत्तीसगढ़ के  खल्लारी विधान सभा के अंतिम ग्राम ओडिशा  सीमा पर स्थित ग्राम लीलेसर में जय लिलेसरिन दाई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| एक नवंबर से प्रारंभ होकर छह नवम्बर तक आयोजित उक्त कार्यक्रम में   दिवानपाली चैम्पियन बना । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छग और ओडिशा की 32 टीमों ने भाग लिया।

जारी t-20 world कप और अब ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस के मंद  पड़ते ही क्रिकेट का बुखार फिर से चढ़ने लगा है। पिथौरा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम लीलेसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 ग्रामो की क्रिकेट टीमो ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान दीवान पाली, द्वितीय स्थान राजिंदरपुर,तृतीय स्थान बिसोरा व चतुर्थ स्थान साल डबरी ने प्राप्त किया|

इनाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ किशोर सिन्हा ठाकुरदिया खुर्द,अध्यक्षता अजय नायक सभापति जनपद पंचायत पिथौरा थे | अतिविशिष्ट अतिथि अनुप नायक सरपंच चिल्हाटी व AIBSS युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ हेमन्त साहु प्रदेश मीडिया प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ छग विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजराम यादव ,AIBSS युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम नायक, संगठन मंत्री धनसाय नायक , लीलेसर सरपंच मालिकराम नायक उपस्थित थे |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे डॉ सिन्हा ने कहा क्रिकेट जैसे खेल खेलने से शरीर फिट रहता है एवं ऐसे प्रतियोगिता आयोजन करने से युवाओं को खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ता है ग्रामीण अंचल में युवाओं को उभरने का मौका मिलता है जिससे आगे जाकर जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलकर आईपीएल में भाग ले सकते है|

सभापति नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट विश्व का लोकप्रिय खेल है हम सबको समय निकालकर जरूर खेलना चाहिए जिससे हमें व्यायाम करने आवश्यकता नहीं पड़ेगी और गांव के बच्चो को खेल में भाग लेने के लिए संकोच नही करना पड़ेगा, कार्यक्रम को हेमंत साहु , प्रेम नायक व धनसाय नायक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश बंजारा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.