सहायक आरक्षक भी अब आंदोलन पर, परिजन भी डटे

अब  सहायक आरक्षक , गोपनीय सैनिक और होम गार्ड्स आंदोलन पर उतर गये हैं | राजधानी रायपुर में अपने परिजनों के साथ हुए मारपीट के विरोध में ये थाने में हथियार जमाकर इकट्ठा हो रहे हैं|

0 69

- Advertisement -

बीजापुर|  सहायक आरक्षक , गोपनीय सैनिक और होम गार्ड्स भी अब आंदोलन पर उतर गये हैं | राजधानी रायपुर में अपने परिजनों के साथ हुए मारपीट के विरोध में ये थाने में हथियार जमाकर इकट्ठा हो रहे हैं| जिले भर भर से जवानों का जिला मुख्यालय में जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया । इधर पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश का असर नहीं दिख रहा है । ये मांगें पूरी होते तक आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं |

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस परिवार के सदस्य अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं|   सोमवार को पुलिस मुख्यालय का   घेराव करने से पहले पुलिस परिवार के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था| गिरफ्तार कर सभी को माना थाना और कुछ लोगों को सप्रे शाला में ले गई थी| इस दौरान पुलिस पर उन्होंने मारपीट का आरोप लगाया |

- Advertisement -

आज बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस परिवारों की मांगों पर हाई लेवल कमेटी का गठन किया है | 4 सदस्यीय कमेटी का  अध्यक्ष ADG हिमांशु गुप्ता को बनाया गया है |

वहीँ  अब  प्रदर्शन के दौरान मारपीट से आहत परिजनों का गुस्सा अब अफसरों पर है। वे  दोषी अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।  बुधवार को पुलिस परिवार की तमाम महिलाएं अभनपुर थाने का घेराव करने निकलीं। वहां अंदर नहीं जाने दिया गया तो बाहर धरना दे रही हैं। फिलहाल महिलाएं थाने के बाहर बैठी हैं और नारेबाजी कर रही हैं। आरोप है कि पुलिस अफसरों ने उनके साथ मारपीट की है। अफसरों की यह ज्यादती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.