प्रदेश में माइनिंग विभाग के अफसरों पर इनकम टैक्स का छापा

प्रदेश में पिछले दो दिनों से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने माइनिंग विभाग के अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।

0 60
Wp Channel Join Now

रायपुर। प्रदेश में पिछले दो दिनों से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने माइनिंग विभाग के अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। जगदलपुर में जहां डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग किराये के मकान में टीम पहुंची, वहीं अंबिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास पर छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। सुबह से ही दोनों अफसरों के घर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही सीआरपीएफ के जवान पहुंचे हैं।

 हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.