नशे के लिए ज्यादा सिरप पीने से 3 युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिरप की ज्यादा मात्रा पीने से 3 युवकों ने दम तोड़ दिया| बताया गया कि इन तीनो को नशे की लत थी| आशंका है कि नशे की तलब पूरी करने के लिए तीनों ने सिरप पी होगी।
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिरप की ज्यादा मात्रा पीने से 3 युवकों ने दम तोड़ दिया| बताया गया कि इन तीनो को नशे की लत थी| आशंका है कि नशे की तलब पूरी करने के लिए तीनों ने सिरप पी होगी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना 6 मई की रात की है। पंडरी के ताज नगर इलाके में रहने वाले दलबीर और बलविंदर सिंह नामक चचेरे भाईयो की तबीयत अचानक बिगड़ गई तब परिजन इन्हें अस्पताल लेकर गए। 7 मई की सुबह इन दोनों भाइयों की मौत हो गई।
जब अस्पताल से पुलिस के पास यह जानकारी पहुंची तो मामला सामने आया| बताया गया कि इसी इलाके के एक मनीष वर्मा नाम के युवक की भी मौत की बात सामने आई है। मनीष भी दलबीर और बलविंदर का परिचित था। मगर इसका अंतिम संस्कार हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
पुलिस की शुरूआती जांच में मृतक के घर वालों से होम्योपैथी के एक सिरप की बोतल पुलिस को दी है। घर वालों ने बताया है कि इसे पीने के बाद दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस इसके सैंपल की जांच मृतकों के शरीर से मिले कैमिकल से करने के लिए फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम जांच का सहारा ले रही है। आशंका है कि सिरप ज्यादा मात्र में पीने से यह मौत हुई होगी|
बता दें नशे के लिये कच्ची शराब, कफ सिरप, स्प्रिट, सैनिटाइजर पीकर जान गंवाने का का सिलसिला जारी है| लॉकडाउन में शराब बिक्री बंद होने के कारण नशे के आदि अन्य चीजों से अपनी लत पूरी कर रहे हैं| हालाकि अब इससे हो रही मौतों को देखते सरकार ने अब ऑन लाईन शराब बेचने का फैसला किया है|
बीते 6 मई को बिलासपुर में 9 युवकों की मौत हो गई थी। सिरगिट्टी इलाके के कोरमी धुरीपारा गांव मे होम्योपैथिक सिरप को कई परिवारों में इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन युवकों ने नशा ज्यादा बनाने सिरप को महुआ शराब में मिलाकर पी लिया, और एक के बाद एक 9 मौत हो गई|
इधर राजधानी रायपुर में स्प्रिट और सैनिटाइजर पीने से अब तक 4 की मौत हो चुकी है|