पदमपुर ओडिशा से दाखिल कार से 41 लाख का गांजा जब्त  

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने पदमपुर ओडिशा से दाखिल 41,25,000 रूपये के गांजा से भरी कार को जब्त किया है. पुलिस को देख कार चालक और आरोपी वाहन छोड़ फरार हो गये.     

0 120

- Advertisement -

पिथौरा/ महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने पदमपुर ओडिशा से दाखिल 41,25,000 रूपये के गांजा से भरी कार को जब्त किया है. पुलिस को देख कार चालक और आरोपी वाहन छोड़ फरार हो गये.

पुलिस के मुताबिक  गुरुवार 18.05.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक मारूति आर्टिका कार में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द,  के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही निर्देशित किया गया.

पुलिस टीम के द्वारा पलसापाली नाका बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था. तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति आर्टिका क्रमांक  GJ 14 AA 5971 आ रही थी जो पुलिस टीम को खडा देख तेज रफ्तार से नाका को तोड कर बसना सिटी की तरफ भाग गया . पुलिस टीम द्वारा पकडने के डर से वाहन को नायक पारा बसना में वाहन को खडा आरोपी फरार हो गये.

- Advertisement -

वाहन की तलाशी ली गई। मारूति आर्टिका के पीछे डिक्की में 08 प्लास्टिक बोरी मिला. जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसे तौल करने पर कुल 08 प्लास्टिक बोरी में 165 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर वाहन को जब्त किया गया.

165 किलो ग्राम कीमत 41,25,000 रूपये गांजा एवं मारूति आर्टिका कार कीमती 3,00,000 रूपये कुल जुमला कीमती 44,25,000 रूपये जब्त किया गया. पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपियों की पता तलाश किया जा रही है.   अज्ञात वाहन  चालक व अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही की जा रही है.

 यह रही टीम

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमान धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि रनसाय मिरि प्रआर. महेन्द्र यादव आर. निर्मल बरिहा, नरेश बरिहा, संजय सोनी, सतीश दास तथा थाना बसना की टीम द्वारा  गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.