RKHSS के नाम विलोपन से नाराज आदिवासी सी एम को दिखायेंगे काला झंडा

आदिवासी समाज एवम स्थानीय निवासियों द्वारा रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला RKHSS का नाम विलोपित करने के विरोध में मुख्यमंत्री के पिथौरा क्षेत्र आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने की घोषणा की है।

0 107

- Advertisement -

पिथौरा| आदिवासी समाज एवम स्थानीय निवासियों द्वारा रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक शाला RKHSS का नाम विलोपित करने के विरोध में मुख्यमंत्री के पिथौरा क्षेत्र आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने की घोषणा की है।

इस सम्बंध में कौड़िया सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने बताया कि काले झंडे दिखाने की विधिवत सूचना जिला कलेक्टर को मई के प्रथम सप्ताह में ही लिखित में दे दी गयी है।

ज्ञात हो कि जिले का एकमात्र कृषि संकाय का विद्यालय बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।आज पूरे जिले के शासकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया! परंतु जिले का एकमात्र कृषि संकाय का विद्यालय बंद होने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है!

आज कृषि संकाय विषय को लेकर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शासकीय रणजीत किसी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर पालकजनों में भारी आक्रोश है!

- Advertisement -

क्षेत्रवासी एवं आदिवासी समाज आगामी दिनों में बैठक कर उग्र आंदोलन की तैयारी में है! पूर्व में सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि रणजीत कृषि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय बंद होने की स्थिति में आगामी दिनों में जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री रहेंगे!

पढ़ें

पिथौरा: आदिवासी महासंघ एवम सर्व समाज ने RKHSS में ताला जड़ा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करते हुए काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया है! जिसका संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन एवम जिम्मेदार अफसरों से पुनः मांग की है कि रणजीत कृषि स्कूल का नाम पूर्ववत रहने दे।यदि इसके साथ छेड़छाड़ की गई तो इसका असर आगामी विधान सभा चुनाव में भी देखने मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.