भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी पलटने से प्रधान आरक्षक की मौत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल पायलट गाड़ी के पलटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य जख्मी हो गये. दर्दनाक हादसा रात 1 बजे करीब उदयपुर नर्सरी के समीप हुआ.

0 81
Wp Channel Join Now

उदयपुर| भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल पायलट गाड़ी के पलटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य जख्मी हो गये. दर्दनाक हादसा रात 1 बजे करीब उदयपुर नर्सरी के समीप हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिला बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहा था. रात 1 बजे करीब उदयपुर नर्सरी के समीप काफिले में शामिल पायलट गाड़ी पलट गई. सड़क किनारे पलटी पायलट वाहन में ड्राइवर सहित कुल 4 पुलिस वाले  सवार थे.

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे अस्पताल पर मौजूद रहे.

मृतक की पहचान रविशंकर प्रसाद उम्र 55 साल के रूप में की गई है. घायलों में रामदेव उम्र 44 साल को कंधे में चोट लगी है. प्रदीप उम्र 29 साल को हाथ पैर कमर में चोट और अनिल पैकरा 32 साल को सीना गला और कमर में चोट आई है.

घायलों को 108 की टीम ई एम टी कृष्णा श्रीवास की टीम उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची. घायलों का उपचार chc उदयपुर में जारी है.

बी एम ओ डॉक्टर ए आर जयंत ने बताया-

 

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

Leave A Reply

Your email address will not be published.