नानक सागर में 26 को होला मोहल्ला

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के  प्रसिद्ध नानक सागर तीर्थ स्थल में इस वर्ष 26 मार्च को होला महल्ला का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में कीर्तन दरबार, लंगर एवम गतका का प्रदर्शन कर गुलाल खेला जाएगा.

0 293

- Advertisement -

पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के  प्रसिद्ध नानक सागर तीर्थ स्थल में इस वर्ष 26 मार्च को होला मोहल्ला का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में कीर्तन दरबार, लंगर एवम गतका का प्रदर्शन कर गुलाल खेला जाएगा.

नानक सागर:  517 बरस पहले जहाँ गुरुनानक देव रुके थे 2 दिन

गढ़फुलझर नानकसर गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह हरजु एवम गुरु घर के सेवक रिंकू ओबेरॉय ने उक्त सम्बन्ध में बताया कि रविवार 26 मार्च को विगत वर्ष की तरह ही गुरु की जमीन पर होला महल्ला का कार्यक्रम मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में सुबह पाठ समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार दोपहर एक से दो बजे तक होगा. एक बजे से लंगर की सेवा होगी.इसके बाद 2 बजे से 5 बजे तक दुर्ग से आने वाली गतका टीम का प्रदर्शन एवम कॉम्पिटिशन होगा. अंत मे गुलाल से होली मनाई जाएगी.

- Advertisement -

पढ़ें

छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में भी रुके थे गुरु नानक देव, यहाँ उनका मंदिर भी


ज्ञात हो कि गढ़फुलझर के समीप नानक सागर में कोई 518 वर्ष पूर्व सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के चरण पड़े थे।जिसकी खुशी में यहां सिक्खों के साथ बंजरा समाज मिल कर कार्यक्रम आयोजित करते है.

यहाँ देवी-देवताओं के साथ पूजे जाते हैं श्रीगुरुनानक देव

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.