कृषि उपज मंडी पिथौरा अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर ने पदभार संभाला

कृषि उपज मंडी पिथौराअध्यक्ष पर पर मनोनीत कार्तिक राम ठाकुर ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया.उनके साथ व्यापारी प्रतिनिधि एवम 4 मंडी सदस्य उपस्थित थे.

0 267
Wp Channel Join Now

पिथौरा| कृषि उपज मंडी पिथौराअध्यक्ष पर पर मनोनीत कार्तिक राम ठाकुर ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया.उनके साथ व्यापारी प्रतिनिधि एवम 4 मंडी सदस्य उपस्थित थे.
मंगलवार की सुबह प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत किये गए नए मंडी अध्यक्ष कार्तिकराम ठाकुर ने पदभार सम्भाल लिया है.श्री ठाकुर ने भारसाधक अधिकारी से कार्यभार लिया.

ज्ञात हो कि अध्यक्ष श्री ठाकुर लंबे समय से काँग्रेस कार्यकर्ता एवम नेता के रूप में सक्रिय है.उन्होंने संगठन के साथ पंचायती राज की भी अहम जिम्मेदारियां संभाली है.वे सरपंच से लेकर जनपद पंचायत का चुनाव भी जीतते रहे है.
शासन द्वारा अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष पद पर अनीस दानी एवम व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में भुरकोनी के पूर्व सरपंच संजय अग्रवाल की नियुक्ति की है.इसके अलावा सदस्य मनोज प्रधान, सुदर्शन मुन्ना , रामकुमार पटेल एवम वीरेंद्र प्रधान की नियुक्ति की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.