बेकाबू बाइक को बचाते बाइक दीवाल में जा टकराई, सवार चालक की मौत

बेकाबू बाइक को बचाते बाइक दीवाल में जा टकराई .सवार चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति जख्मी हो गया .

0 131
Wp Channel Join Now

उदयपुर| बेकाबू बाइक को बचाते बाइक दीवाल में जा टकराई .सवार चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति जख्मी हो गया .

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश अगरिया पिता मोहित राम  नामक युवक आज बुधवार  सुबह 10 बजे करीब ग्राम मिरगाडाँड़ से डूमरडीह अपने मित्र संतोष के साथ अपने सीडी डीलक्स बाइक में जा रहा था.

कबीर चबूतरा उदयपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे राकेश अगरिया अपने बाइक का ब्रेक लगाया बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवाल में जा टकराई जिससे पीछे बैठा संतोष गाड़ी से छिटक कर गिर गया.

वाहन चालक राकेश अगरिया दीवार से टकराते हुए रोड में बने नाली के उस तरफ जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई 108 के माध्यम से उसे उपचार हेतु सीएचसी उदयपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राकेश नगरिया  दो बच्चों का पिता है उसका एक 4 साल का पुत्र है तथा 3 माह की एक पुत्री है.
उदयपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंपा जाएगा अभी सबको उदयपुर हॉस्पिटल के मर्च्युरी में रखवाया गया है.

इधर रामगढ़ रोड में ही सुबह 9:00 बजे के करीब एक और सड़क दुर्घटना हुआ था जिसमें मारुति ओमनी के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार को चोटे आई थी उक्त सड़क में आज 2 सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई  है तथा दो व्यक्ति घायल है।

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.