दो पत्नियों और 5 बच्चों के पिता का मितान की बेवा 4 बच्चों की माँ के साथ मिली लाश

दो पत्नियों और 5 बच्चों के पिता का अपने मितान की बेवा 4 बच्चों की माँ के साथ एक साथ लाश मिली| पास ही जहर की पुडिया बरामद की गई| पुलिस को प्रेम प्रसंग में जान देने की आशंका है।  गरियाबंद के जुगाड़ा थाना क्षेत्र के साहेबिन कछार की है|

- Advertisement -

गरियाबंद| दो पत्नियों और 5 बच्चों के पिता का अपने मितान की बेवा 4 बच्चों की माँ के साथ एक साथ लाश मिली| पास ही जहर की पुडिया बरामद की गई| पुलिस को प्रेम प्रसंग में जान देने की आशंका है।  गरियाबंद के जुगाड़ा थाना क्षेत्र के साहेबिन कछार की है|

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम परमेश्वर मरकाम है, जबकि मृतिका का नाम ललिता यादव है। पोस्टमार्टम में भी जहर के सेवन से आत्महत्या की बात सामने आयी है।

पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों शादीशुदा थे। ललिता विधवा थी और उसके 4 बच्चे हैं। परमेश्वर की दो पत्नियों से 5 बच्चे हैं।

- Advertisement -

ग्रामीणों के मुताबिक परमेश्वर का अपने मितान देवी सिंह यादव की पत्नी ललिता से  गहरी दोस्ती थी। ललिता का पति और परमेश्वर साथ काम करते थे| 5 बरस पहले देवी सिंह की मौत हो गई थी|

ललिता की 3 बेटियां हैं जो सयानी हो चुकी हैं बेटा10  बरस का है|   परमेश्वर की दो पत्नियों से 4 संतान हैं| 3 बेटियां और दो बेटे|

परमेश्वर 50 एकड़ खेत और दो ट्रैक्टर का  मालिक एक संपन्न किसान था| मितान की मौत के बाद परमेश्वर ही उंनका सहारा था ।

ग्रामीणों की मानें तो उनके प्यार  को लेकर  ललिता की बेटियां और परमेश्वर  की पत्नियां ताना मारती थीं। क्योकि जात-बिरादरी भी अलग था| लिहाजा दोनों ने जहर खाकर जान दे दी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.