2 लाख के गांजा समेत ओडिशा निवासी गिरफ्तार,बसना पुलिस की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने 30 किलो गांजा समेत ओडिशा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजा  की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपयेआंकी गई है.

0 44
Wp Channel Join Now

महासमुंद| छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने 30 किलो गांजा समेत ओडिशा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गांजा  की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपयेआंकी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक  बसना पुलिस को  सूचना मिली कि पदुमपुर तरफ से एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AN9002 मे एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा  परिवहन कर रहा है . सूचना पर नाकाबंदी  की गई. इसी दौरान मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा.

उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी  लेने पर आरोपी के कब्जे से 30 किलो गांजा 15 बरामद हुआ.  पूछताछ पर उसने अपना नाम सिद्धार्थ भाई पिता भगत भाई  निवासी तिलकामाल थाना तूसूर जिला बलांगीर ओडिशा बताया. समस्त कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक शिवानंद तिवारी  सायबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान . ASI अखिल साहू  प्रधान आरक्षक सन्तोष यादव, आरक्षक नरेश बरिहा .छत्रपाल की सराहनीय भूमिका रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.