जंगल में महुआ शराब बनाते एक गिरफ्तार

समीप के पुलिस चौकी सोनाखान पुलिस के द्वारा अवैध रूप से जंगल में महुआ शराब बनाते एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया गया .आरोपी से 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.

0 123

- Advertisement -

पिथौरा| समीप के पुलिस चौकी सोनाखान पुलिस के द्वारा अवैध रूप से जंगल में महुआ शराब बनाते एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया गया .आरोपी से 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई. ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व ही सोनाखान की महिला स्वसहायता समूह द्वारा सोनाखान थाना पहुच कर थाना का घेराव करते हुए अवैध शराब बन्द करने की मांग की थी. कार्यवाही नही करने पर पुलिस चौकी के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.

ज्ञात हो कि सोनाखान के गावो में शराब की बिक्री से परेशान महिला स्वसहायता समूह द्वारा पुलिस को दी गयी चेतावनी का असर हुआ. जिसपर पुलिस चौकी सोनाखान प्रभारी केके देवांगन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रूपेंद्र वर्मा आरक्षक कृष्णा जांगड़े आरक्षक तूलेश्वर डडसेना एवं शंकर नेताम के साथ सोनाखान के घने जंगलों में जोक नदी के किनारे महुआ शराब बनाते एक आरोपी फूल सिंह पिता महादेव उम्र 28 वर्ष ग्राम बांग्ला पाली निवासी को गिरफ्तार किया गया.

जिस वक्त सोनाखान चौकी पुलिस गस्त करते हुए घने जंगलों के अंदर पहुंची तो आरोपी चूल्हे में बड़े बर्तनों में शराब बना रहा था जिसे पुलिस के द्वारा बर्तनों को जब्त  कर चूल्हा एवं कच्ची शराब को नष्ट किया गया .

वही एक सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में रखें 15 लीटर एवं एक थम्सअप के प्लास्टिक बोतल में बनाकर रखें 2 लीटर कुल 17 लीटर कीमत ₹3400 महुआ शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया . चौकी प्रभारी केके देवांगन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

महिलाओं ने थाना का किया था घेराव
सोनाखान में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ सोनाखान पंचायत की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने विगत दिनों सोनाखान चौकी का घेराव कर क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही महुआ शराब को बंद कराने की मांग की थी. वरना धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी थी.

- Advertisement -

सोनाखान चौकी के अंतर्गत ग्राम महकम, बंगला पाली में विगत एक माह में जब से सोनाखान चौकी में नए प्रभारी पदस्थ हुए हैं सबसे बंगला पाली , महकम , कसोंदी गांव में महुआ शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. जिससे  क्षेत्र की महिलाएं काफी आक्रोशित थी बार-बार चौकी प्रभारी को सूचना देने के बाद भी महुआ शराब की बिक्री पर कोई कार्यवाही नही की जा रही थी. जिससे आंदोलन रत सोनाखान के आश्रित ग्राम बंगला पाली, महकम के करीब 200 महिलाएं सोनाखान चौकी पहुंचकर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ नारे लगाए वह शराब बंद किए जाने की मांग की .

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में घर-घर में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है, व बेची जा रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है छोटे-छोटे बच्चे शराब पीकर आकर झगड़ा कर रहे हैं जिससे घर का भी माहौल खराब हो रहा है., इसी कड़ी में करीब 200 से ढाई सौ महिलाएं चौकी सोनाखान का घेराव करने पहुंचे थे और क्षेत्र में बिक रही महुआ शराब को बंद कराने की मांग की नहीं तो धरना प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी दी थी.

महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. बंगला पाली व महकम में अवैध शराब की फैक्ट्रियां चल रही है इस गांव से महुआ शराब की बिक्री पुलिस के सहयोग से हो रहा है.  पुलिस संरक्षण में शिवरी नारायण बिलासपुर तक माल सप्लाई किया जा रहा है.

स्व सहायता समूह महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन के संदर्भ में सोनाखान चौकी प्रभारी कमल किशोर देवांगन से चर्चा की उन्होंने बताया कि इस किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन या कोई भी महिलाएं चौकी नहीं आई है यह सब गलत है, अफवाह है जब हमने कहा कि हमारे पास तो चौकी के सामने महिलाओं का धरना प्रदर्शन का फोटोग्राफ्स और वीडियो है तब उन्होंने कहा कि हां हां आए थे और बताने आए थे कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है उसको बंद कराने के बोलने के लिए आए थे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.