ग्रीन गबोद-सपोस के आयोजन संकीर्तन धारा में झूमे दर्शक

पिथौरा ब्लाक के ग्राम ग्रीन गबोद-सपोस में गणेशोत्सव के अवसर पर संकीर्तन धारा के आयोजन हुआ. इस आयोजन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से आये गायकों और वादकों ने अपनी कला के प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के भारी भीड़ ने देर रात तक कलाकारों की प्रस्तुति का रसास्वादन किया.

0 149

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा ब्लाक के ग्राम ग्रीन गबोद-सपोस में गणेशोत्सव के अवसर पर संकीर्तन धारा के आयोजन हुआ. इस आयोजन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से आये गायकों और वादकों ने अपनी कला के प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के भारी भीड़ ने देर रात तक कलाकारों की प्रस्तुति का रसास्वादन किया.

अपने पारम्परिक आयोजन के बरकरार रखते हुए गबोद के इस आयोजन को लोगों ने भरपूर सराहा. प्रस्तुती देने वाले गायक कलाकारों में गठीयापाली ओडिशा से प्रदीप साहू, तुर्रा ओडिशा से जयन्त नन्द, जामपाली ओडिशा से सुशांत साहू, चंदनभाठी ओडिशा से सुनीता साहू, बिजेपुर छत्तीसगढ़ से लक्ष्मी बगर्ती जबकि वादक कलाकारों में बलदेव भोई, प्रदीप पाणिग्राही और शिवकुमार थे.

- Advertisement -

ग्रीन गबोद-सपोस के आयोजक समिति के हरिचरण प्रधान का कहना है आज जब गणेशोत्सव पर फूहड़ गीत और नृत्य की प्रस्तुती देखने को मिल रही है. हमने अपनी परम्परा को बचाए रखा है. हम भक्ति संगीत का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने उमड़ी भीड़ को इंगित करते कहा कि लोगों का इस तरह के आयोजन के प्रति लगाव साफ़ झलकता है. हालाकि एक गायक कलाकार के न आने पर निराशा हुई लेकिन अन्य कलाकारों ने दर्शकों को भक्ति रस में बांधे रखा.

deshdigital इन प्रस्तुतियों को अपने यू ट्यूब चेनल पर जल्द रिलीज करने जा रहा है.https://www.youtube.com/channel/UCIiiLiHOEDATXCA_aaggFag पर आप इसका आनंद ले सकते हैं.
पसंद आये तो लाइक करें, share करें, बेल आइकान दबाकर SUBSCRIBED करें, आपका यह सहयोग कीर्तन मंडलियों और deshdigital को प्रोत्साहित करेगा.

क्लिक करें,  देखें कुछ झलकियां

Leave A Reply

Your email address will not be published.