पिथौरा : द्वारिकाधीश ने घोंच में 33/11kv विद्युत् सबस्टेशन का किया भूमिपूजन  

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम घोंच में  33/11kv  विद्युत् सबस्टेशन निर्माण के लिए खल्लारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव  ने भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर  ग्रामीणों ने आतिशबाज़ी से श्री यादव जी का भव्य स्वागत किया ।

0 153

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम घोंच में  33/11kv  विद्युत् सबस्टेशन निर्माण के लिए खल्लारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव  ने भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर  ग्रामीणों ने आतिशबाज़ी से श्री यादव जी का भव्य स्वागत किया ।
बतादे की ग्राम घोंच में 33/11kv 8 किलोमीटर अनुमानित लागत 2,300000 दो करोड़ तीस लाख के लिए विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृति मिली है ।
बता दें कि पिथौरा विकासखण्ड के घोंच घोघरा गोंड़पाली सहित क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत व्यस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विगत कई वर्षों से मांग की जा रही थी ।

ग्रामीणों की यह मूलभूत सुविधा की मांग जब खल्लारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के संज्ञान में आया तब बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए और समस्या के समाधान के लिए शीघ्रता पूर्वक बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा कर क्षेत्र के लिए विद्युत सबस्टेशन की जरूरत बताई ।

- Advertisement -

जिसपर विभाग ने क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्राम घोंच में 33/11kv अनुमानित लागत 2300000 की स्वीकृति पास की है।ग्राम घोंच में विद्युत सबस्टेशन बनने से क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ होगा ग्राम घोंच में विद्युत सब स्टेशन बनने से लाभान्वित होने वाले ग्राम घोंच, हनुमानडीह, दादरगांव, बगारपाली ,गोंडपाली ,लामीडीह बेलर सरकतोरा ,दुर्गपाली ,ठाकुरदिया सहित कई ग्राम लाभान्वित होंगे।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के प्रायास से ग्राम घोंच में विद्युत सबस्टेशन बनने से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है एंव ग्रामीणजनों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.