राष्ट्र ध्वज उतारते पोल हाईवोल्टेज करंट से टकराया , छात्रा की मौत, 1 गंभीर

| छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के प्री मैट्रिक कन्या आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में आज शाम आज शाम राष्ट्र ध्वज उतारने के दौरान11 केवि हाईवोल्टेज करंट प्रवाहित तार के सम्पर्क में पोल के आने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसी एक छात्रा को महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

0 476

- Advertisement -

महासमुन्द | छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के प्री मैट्रिक कन्या आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में आज शाम आज शाम राष्ट्र ध्वज उतारने के दौरान11 केवि हाईवोल्टेज करंट प्रवाहित तार के सम्पर्क में पोल के आने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसी एक छात्रा को महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | कलेक्टर ने हॉस्टल  अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया है| दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए हैं |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा  में ध्वज उतारने  के दौरान करंट से छात्रा की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत भी एक लाख रु की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायल छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश जारी किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिले के प्री मैट्रिक कन्या आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में आज 26 जनवरी की शाम   करीब सवा पांच बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झन्डा उतारा जा रहा था |

- Advertisement -

कन्या छात्रावास में निवासरत ग्राम अल्बा निवासी किरण दीवान (14) और उसकी एक सहयोगी छात्रा काजल चौहान (15) भावा दोनों मिलकर ध्वज उतार   रहे थे। लोहे के रॉड पर ध्वज फहराया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज खम्बा सहित गिरने लगा। इसे संभालने के फेर में रॉड पास से गुजरे बावनकेरा फीडर के 11 केवी विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इससे करंट लगने से छात्र किरण दीवान  हाथों में तिरंगा झंडा का खम्बा थामे हुए ही दम तोड़ दी।

काजल को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया है |

इधर  घटना की जानकारी   मिलते ही महासमुन्द कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने हॉस्टल की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है । करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है । उन्होंने आरबीसी6-4एवं छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.