पिथौरा गोपालपुर में जुआ फड में छापा, 13 जुआरियों से 2,86,070 रुपये जब्त

हासमुंद पुलिस ने पिथौरा के गोपालपुर बांसप्लांट में जुआ फड में छापा मारकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया | इनके पास से नगद 42570/- रूपये के साथ 10 नग मोटरसायकल व 15 मोबाइल कुल कीमत 2,86,070 रुपये  जब्त किया गया ।

0 155
Wp Channel Join Now

महासमुंद | महासमुंद पुलिस ने पिथौरा के गोपालपुर बांसप्लांट में जुआ फड में छापा मारकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया | इनके पास से नगद 42570/- रूपये के साथ 10 नग मोटरसायकल व 15 मोबाइल कुल कीमत 2,86,070 रुपये  जब्त किया गया ।

महासमुंद पुलिस को कल  28 दिसम्बर  को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गोपालपुर पिथौरा के बांसप्लांट में जुआ का फड लगा है|  इस पर  पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द और  थाना पिथौरा पुलिस की टीम को पकडने भेजा ।

उक्त टीम ने जुआ फड की चारों ओर से घेराबंदी की और कर 13 जुआरियों को पकडा । इन जुआरियों में    शिव कुमार सोनी पिता रघुनाथ सोनी,  उस्मान पिता हसन , चैतराम पिता सुकालु कुर्रे , हनीफ खान पिता शेख गुलाम , नरेश ठाकुर पिता विशाल ठाकुर ,रमेश कुमार श्रीवास्तव पिता उमाशंकर श्रीवास्तव , सभी लाखाढ निवासी | इसी तरह अमोल दास पिता कृष्णा दास   राजासेवैया पिथौरा ,ईश्वर सिन्हा पिता मनीराम सिन्हा   वार्ड  10 पिथौरा ,  नरेश पटेल पिता धरमु पटेल  वार्ड  01 पिथौरा, श्याम कुमार तिवारी पिता रामाधार तिवारी  वार्ड नं0 03 पिथौरा ,  दिनेश साहू पिता अंकुर साहू  लाखागढ़ पिथौरा  उत्तम वासुदेव पिता अनन्त वासुदेव  अंजली विद्यालय के पिछे पिथौरा और  गजानन्द पिता तुलसीराम पटेल   सरगतोरा थाना पिथौरा के कब्जे से   व फड से नगदी रकम 42,570/- रूपये मिला|

15 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल एवं 10 नग मोटरसायकल कुल जुमला कीमती लगभग 2,86,070/- रू जब्त  कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् थाना पिथौरा में कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.