राजीव युवा मितान क्लब ने मनाई इंदिरा जयंती : अंकित

राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अंकित बागबाहरा ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर दिन शनिवार को   स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती बी के बाहरा के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मनाई गई.

0 149
Wp Channel Join Now

पिथौरा| राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अंकित बागबाहरा ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर दिन शनिवार को   स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती बी के बाहरा के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मनाई गई. इंदिरा जी अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक रहीं और इसी दिन वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की भी जयंती होती है ये भी बड़े सौभाग्य की बात है.
दोनों ने आजीवन अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध किया और अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए.
इंदिरा जी ने बाल चरखा संघ की स्थापना की और बच्चों की वानर सेना बनाकर असहयोग आंदोलन में सहभागिता करने वाली, लौह नेतृत्व प्रदान किया जिसके कारण उन्हें भारतरत्न भी मिला था.
भारत देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए उनके बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा. दोनों रत्नों की जयंती पर सादर नमन है । साथ ही साथ अंकित बागबाहरा ने नए खुलने वाले धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया. इस  कार्यक्रम मेंराजीव युवा मितान क्लब बी के बाहरा से मोहित साहू,भूपेंद्र क्षेत्रपाल,संतोष ध्रुव, लेखराम पटेल,योगेंद्र यादव,चन्द्रशेखर ध्रुव,सेतराम,केशव पटेल, ग्रामीण थानुराम,मुलचंद साहू, सालिक पटेल मन्साराम,पंकज यादव आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.