सेक्स रैकेट: चार युवतियों सहित दो युवक को गिरफ्तार

0 69

- Advertisement -

महासमुंद|  तुमगांव पुलिस ने छापा मारकर एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने मौके से चार युवतियों सहित दो युवक को गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गयी युवतियों में तीन तुमगांव और एक दुर्ग अहिवारा की रहने वाली है|

- Advertisement -

तुमगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि, ओवर ब्रिज के पास एक मकान में देह व्यापार चल रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद  पुलिस की टीम ने छापा मारा  और  छह लोगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गये आरोपियों में चार युवतियां है और दो युवक है, जिनके नाम रामप्रकाश पांडे और सूर्य प्रकाश शर्मा है। दोनों आरोपी उप्र के रहने वाले बताये जा रहे है।
वहीं पुलिस ने मौके से कंडोम से भरे तीन खोखे भी जब्त किये है। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई थाने में की गई है। इसके पहले भी तुमगांव के एक होटल में छापामार कार्रवाई कर युवक और युवतियों को देह व्यापार करते पकड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.